UP Politics: मायावती की ‘योगी प्रशंसा’ पर BJP भी हुई मेहरबान, कांग्रेस ने साधा निशाना

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए www.TheBoltaBharat.com का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

लखनऊ/कन्नौज। कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित बसपा की रैली में मायावती द्वारा योगी सरकार की तारीफ ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नया ट्विस्ट ला दिया है। मायावती की इस ‘प्रशंसा’ पर भाजपा की ओर से भी अप्रत्याशित प्रतिक्रिया आई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने न सिर्फ मायावती की बातों का समर्थन किया बल्कि उनकी जमकर सराहना भी की।

कन्नौज में राज्यमंत्री असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा – “सब जानते हैं कि मायावती जो बोलती हैं, सही बोलती हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए काम किया था।”
पाठक ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडे-माफिया और अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था, महिलाएं असुरक्षित थीं और लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में जो सुधार दिखाई दे रहा है, वह ईमानदार अफसरों जैसे श्रीराम अरुण की देन है। भाजपा सरकार उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है। पाठक ने यह भी घोषणा की कि “कन्नौज को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जाएगा और हर सेक्टर में विकास सुनिश्चित किया जाएगा।”

कांग्रेस का पलटवार: ‘मायावती ने BJP को समर्थन देने की नीति साफ कर दी’

मायावती की ‘योगी प्रेम’ भरी बातों पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा, “हम मायावती जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने साफ कर दिया कि बसपा अब भाजपा और मनुवादी आरएसएस की समर्थक बन चुकी है। बहुजन समाज पहले से इस बात को महसूस कर रहा था, आज मायावती ने खुद पुष्टि कर दी।”

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की ‘संविधान बदलने की नीति’ को समर्थन देकर मायावती ने बहुजन राजनीति की दिशा बदल दी है।

सियासी समीकरणों में हलचल

मायावती की तारीफों और भाजपा की ‘वापसी तारीफ’ ने यूपी की सियासत को गर्मा दिया है। राजनीतिक गलियारों में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या बसपा-भाजपा के बीच कोई ‘नया समीकरण’ बन रहा है, या यह सिर्फ सियासी संकेत हैं?

Contact Us

Whatsapp

Follow

X/Twiter

Follow

Facebook

Follow

Instagram

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *