वाराणसी : पंडित लोकपति त्रिपाठी स्मृति कैरम प्रतियोगिता का आगाज, पहले ही दिन कई चौंकाने वाले नतीजे

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए www.TheBoltaBharat.com का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

जमुना दयाल, वाराणसी

जीवन दीप शिक्षण संस्थान में शनिवार को पंडित लोकपति त्रिपाठी स्मृति दो दिवसीय यूपी स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नॉकआउट प्रणाली पर खेली जा रही है।

कार्यक्रम का उद्घाटन ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं जीवन दीप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने संस्थान परिसर स्थित पैरामेडिकल सभागार में पंडित लोकपति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं कैरम बोर्ड पर स्ट्राइक लगाकर किया।

डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में कैरम को ‘ज्योमैट्रिकल गेम’ बताते हुए जीवन में एकाग्रता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष वैजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित लोकपति त्रिपाठी का योगदान केवल राजनीति तक सीमित नहीं था, उन्होंने खेलों को भी प्रोत्साहित किया।
सचिव एडवोकेट सिराजुद्दीन ने कैरम को महज टाइम पास नहीं, बल्कि एक शानदार करियर विकल्प बताते हुए कहा कि इस खेल के माध्यम से कई खिलाड़ी सरकारी और अर्धसरकारी संस्थानों में नौकरी पा रहे हैं।

पहले दिन के नॉकआउट मुकाबलों में कई रोमांचक उलटफेर देखने को मिले।
पुरुष वर्ग में कृष्ण दयाल (वाराणसी) ने शाहिद जमाल (भदोही) को, मोहम्मद तारीफ (कानपुर देहात) ने नीरज सिंह (मिर्जापुर) को और गौरव गुप्ता (वाराणसी) ने राजा (कौशांबी) को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में अंजली गुप्ता, जागृति सोनी, आंचल यादव, हरियाली सिंह, कामना गुप्ता, ऋतंभरा और दीपाली यादव ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों — क्रमशः काव्य सेठ, अर्चना यादव, सलोनी मिश्रा, अंशिका सिंह, वैशाली वर्मा, नाव्या शुक्ला और शिक्षा मिश्रा — को मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।
समाचार लिखे जाने तक मुकाबले जारी थे।

Contact Us

Whatsapp

Follow

X/Twiter

Follow

Facebook

Follow

Instagram

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *