काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ, 32,818 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Spread the love

देश दुनिया के ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए www.TheBoltaBharat.com का Whatsapp चैनल नीचे को  दिये गये लिंक को टैप/क्लिक करके जुड़ सकते हैं-Follow On Whatsapp

जमुना दयाल, वाराणसी

वाराणसी में शुक्रवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के ब्लॉक और जोन स्तरीय मुकाबलों का भव्य शुभारंभ हुआ। न्याय पंचायत तथा विद्यालय स्तर पर विजयी खिलाड़ियों के बीच आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिलेभर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल मैदानों पर खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने पूरे आयोजन को उत्सव का रूप दे दिया।

पहले दिन तीन विकास खंडों—आराजीलाइंस, काशी विद्यापीठ और सेवापुरी—तथा नगर क्षेत्र के पाँच जोनों—आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध—में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न आयु वर्गों में कुल 32,818 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनमें अंडर-11, 11 से 14, 14 से 18, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे।

सांसद खेल-खुद का हुआ शुभारंभ

प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक भागीदारी एथलेटिक्स में रही, जिसमें 18,398 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी में 3,399, रस्सीकूद में 2,830, वॉलीबॉल में 2,466, खो-खो में 1,913, बैडमिंटन में 1,514, पुशअप में 983, चिनअप में 940, रस्साकशी में 199 तथा कुश्ती में 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों के बाद विभिन्न वर्गों में कुल 859 खिलाड़ियों को विजेता घोषित किया गया।

प्रतियोगिताओं का आयोजन कुल आठ स्थलों पर किया गया, जहाँ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। सर्वाधिक भागीदारी वरुणापार जोन में दर्ज की गई, जहाँ 17,748 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा कोतवाली जोन में 4,418, आदमपुर में 4,391, भेलूपुर में 3,540, दशाश्वमेध में 3,727, काशी विद्यापीठ में 960, आराजी लाइंस में 648 और सेवापुरी में 1,332 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न स्थलों पर हुए मुकाबलों को देखने के लिए करीब 68,512 दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा दिया। आदमपुर जोन में महापौर डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर और कपोत उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित आदमपुर जोन की प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली, क्लैपर बजाकर ट्रैक एंड फील्ड खेलों का उद्घाटन किया और प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए।

खेलों के इस भव्य आयोजन ने न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि जिलेभर में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा को नई दिशा भी प्रदान की।

Contact Us

Whatsapp

Follow

X/Twiter

Follow

Facebook

Follow

Instagram

Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *